कांसाबेल।सड़क पर चल रहे राहगीर को ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी,जिससे ट्रैक्टर में लगे कैचव्हील में पैर में फंस जाने से पैर दो हिस्से में टुकड़ा हो गया,घटना के बाद घायल व्यक्ति को उसके परिजनों ने इलाज के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,जिसका प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम घोघर का बताया जा रहा है,जहां घोघर निवासी बलीराम गांव के तालाब में मछली मारकर घर की ओर लौट रहा था ,उसी दौरान गांव के ही ट्रैक्टर खेत की जुताई कर गांव की ओर जा रहा था,उसी दौरान पीछे से टक्कर मार दी,और बलीराम का पैर ट्रैक्टर में लगे कैचव्हील में फंस गया,जिसके बाद पूरी तरह से एक पैर दो हिस्से में टुकड़ा हो गया।घटना के बाद ट्रैक्टर वहां से भाग निकला, वहीं उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।