Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र में कई दलों में हाथी कर रहे हैं विचरण, ग्राउंड जीरो रिपोर्टर की जंगली हाथियों से हो गई अचानक सामना, फिर क्या हुआ…………देखिए पूरी वीडियो?*

बादलखोल अभ्यारण में कई दलों में हाथी कर रहे विचरण, ग्रामीणों का हुआ आमना सामना

 

जशपुरनगर।(सोनू जायसवाल) जशपुर जिले के नारायणपुर रेंज के बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र में अलग अलग दलों में दर्जन भर हाथी विचरण कर रहे हैं। जिससे अभ्यारण से सटे आसपास के ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।आप को बता दे की आज बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र के साहीडांड से कलिया मार्ग में दर्जनों हाथियों को विचरण करते देखा गया,जब ग्राउंड जीरो न्यूज के रिपोर्टर इस मार्ग में गुजर रहे थे तब हाथियों का दल अचानक उनकी वाहन के आगे से गुजर रहे था,हालांकि ग्राउंड ज़ीरो न्यूज के रिपोर्ट को किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं पहुंचाया,लेकिन इतने करीब से हाथियों का आ जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं था,लेकिन सूझ बुझ दिखाते हुए हाथियों के सड़क मार्ग के उस पार हो जाने के बाद ही वहां से निकल पाए,इस दौरान दर्जन राहगीर भी फंसे रहे।वन विभाग के अनुसार इस बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र में 13 हाथी विचरण कर रहे हैं, आसपास के लोगों को सर्तक एवं सावधानियां बरतने के लिए अपील की जा रही है,साथ ही महुवा बीन रहे ग्रामीणों को खासकर जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की जा रही है। ग्राउंड जीरो ई न्यूज भी सभी लोगों से अपील करता है की जंगल में आग ना लगाएं, वन को बचाएं,और हाथियों से सावधानियां बरतते हुए किसी प्रकार की छेड़खानी न करें ।

Exit mobile version