Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– शासकीय बालक आश्रम में स्वीपर द्वारा महिला से अनैतिक कृत्य करने के मामले में सहायक आयुक्त ने स्वीपर को पद से किया कार्यमुक्त…………….*

 

जशपुरनगर। आश्रम बालक छात्रावास के सफाईकर्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर,छात्रावास में ही बंद कर दिया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सरपंच और छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर,स्वीपर और महिला को बाहर निकाला। घटना के बाद से गांव में काफी हलचल मची हुई है। वहीं,प्रशासनिक हलके में भी इस शर्मनाक मामले के उजागर होने के बाद से अधिकारी भी सकते में हैं। आनन फानन में आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बीके राजपूत ने विवादों के घेरे में आए सफाईकर्मी त्रिलोचन यादव को ततकाल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बगीचा विकाखण्ड के शासकीय बालक आश्रम गुरम्हाकोना के पूर्णकालीन स्वीपर श्री त्रिलोचन यादव को तत्काल प्रभाव से पूर्णकालीन स्वीपर के कार्य से कार्यमुक्त किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी दर पर पूर्णतः अस्थायी रूप से पूर्णकालीन स्वीपर का कार्य कर रहें श्री त्रिलोचन यादव को आश्रम परिसर में, अनैतिक कृत्य करते हुए ग्रामवासियों द्वारा पकड़े जाने पर, सरपंच, ग्राम पंचायत गुरम्हाकोना एवं आश्रम अधीक्षक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने तथा मण्डल संयोजक बगीचा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से पूर्णकालीन स्वीपर के कार्य से कार्यमुक्त किया गया है।

Exit mobile version