Site icon Groundzeronews

*Big breking Jashpur:-नाबालिक को बनाया हवस का शिकार,फिर किया रुपयों में सौदा,राजस्थान में नहीं बिकी युवती तो मध्यप्रदेश में कर दिया बिक्री,रुपये पाने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार..,जिले में लगातार बढ़ रही मानव तस्करी और अपहरण के मामले..,पुलिस की सतर्कता के बाद भी नहीं हो रहे लोग जागरूक..!*

IMG 20220711 WA0089

 

 

 

जशपुरनगर/ कोतबा:-चौकी क्षेत्र के 17 वर्षीय नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी कतलु लोधी को चौकी कोतबा पुलिस ने राजगढ़ (मध्य प्रदेश) से किया गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी नाबालिग से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क कर अपने जाल में फांदकर उससे अवैध संबंध बनाकर उसे 30 हजार रुपये में विक्रय करने हेतु सौदा कर लिया था.
सौदा पूर्ण होने के पूर्व ही पुलिस ने अपहृता को बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया,चौकी कोतबा थाना बागबाहर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 70/2022 धारा 363, 366(क), 376(2)(N) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी कोतबा क्षेत्र निवासी प्रार्थी पिता ने दिनांक 15.05.2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कोतबा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान साइबर सेल की सहायता मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहृत नाबालिग लड़की का लोकेशन ग्राम सनोरिया (राजस्थान) में मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम के पहुंचने के पूर्व ही अपहृता एवं आरोपी का लोकेशन भैसवा मंदिर (मध्यप्रदेश) में मिलने पर पता तलाश कर अपहृता को दस्तयाब किया गया हम आरोपी को अभिरक्षा में लेकर वापस चौकी कोतबा लाया गया। अपहृत नाबालिग लड़की का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बताई कि उसका आरोपी से परिचय फोन के माध्यम से हुआ था, आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करना बताई, बाद में उसे बेचने के उद्देश्य से राजस्थान ले गया था वहां पर नहीं बिकने पर वापस ग्राम भैसवा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में आने पर 30 हजार रुपए में विक्रय करने हेतु बातचीत हुआ था लेकिन उसके पूर्व पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य धारा 366(क),376(2)(N) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट पाये जाने पर आरोपी कतलु लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी सूरजपुरा थाना मजीराबाद भोपाल (मध्य प्रदेश) को दिनांक 10.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, प्र.आर. 323 रामानुजम पांडेय, आर. 270 सोनू सिंह, म.आर. 598 अल्पना तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version