Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:-कलेक्टर के आदेश पर,अपर कलेक्टर का शासकीय कार्यालयों में दबिश,अनुपस्थित 22 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी,इन कार्यालयों के कर्मचारी पाये गये थे,अनुपस्थित..,सुबह 10 बजे से कार्यालयों में अनिवार्य रूप से रहने के दिये सख्त निर्देश..!*

IMG 20221013 WA0135

 

 

जशपुरनगर:-नवपदस्थ कलेक्टर डॉ श्री रवि मित्तल के दिशानिर्देश में आज अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडे ने सरकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया.
निरीक्षण में विभिन्न विभाग के 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये उन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस काटा गया है.
इसके साथ ही कलेक्टर ने यह सुनिश्चित कर आदेश किया है कि कोई भी अधिकारी,कर्मचारी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में रहने के कड़े निर्देश दिये है।

ज्ञात हो कि अधिकारियों और कर्मचारियों का समय पर कार्यलय नहीं पहुंचने की शिकायत कलेक्टर को लगातार मिल रही थी.कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.

जिस पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडे ने आज सुबह जशपुर के एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर के भूअभिलेख शाखा , अधीक्षक शाखा कोषालय आबकारी विभाग ,निर्वाचन शाखा उघोग विभाग, खनिज विभाग,क्रेडा विभाग,मछली विभाग, और अन्य विभाग का निरीक्षण करके अधिकारीयों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली निरीक्षण के दौरान इन विभागों के कुल 22 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश देते हुये इसका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा ताकि लोगो का काम आसानी से हो सके।

Exit mobile version