Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:- गौ-तस्करी को लेकर एक बार फिर मचा बवाल,9 पशुओं सहित दो तस्कर यहां हुए गिरफ्तार,क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हांकते जंगल के रास्ते बिचड़खाने लें जाने की थी तैयारी,हिन्दू संगठन ने कहा बन्द हो गौ-तस्करी अन्यथा….. ग्राउंड जीरो न्यूज में पढ़े पूरी खबर*

1656841613406

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि आज सुबह गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पर हिन्दू संगठन के लड़कों के द्वारा पुलिस को सूचना दे कर सन्ना पुलिस और हिन्दू संगठन के युवाओं के द्वारा सन्ना से लगे गट्टी गांव के जंगल मे दबिश दे कर 9 नग मवेशियों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि गौ-तस्करी कर रहे तस्कर जंगल के रास्ते मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मरते पीटते हांकते हुए बूचड़खाने ले जाने की तैयारी में थे।जिसकी जानकारी हिन्दू संगठन से जुड़े सन्ना के युवकों को पता चला और सभी ने तस्करों के साथ मवेशियों को धर दबोचा।तस्करों का नाम टकेश्वर यादव पिता गुरबारु उम्र 23 वर्ष,नोन्दो यादव पिता कुरसों उम्र 40 वर्ष जाती माहकूल निवासी लरंगा बताया जा रहा है।मामले में सन्ना पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।मवेशियों को पकड़ने में अहम योगदान राकेश गुप्ता के सूचना पर चन्दन गुप्ता,प्रतीक सिंह,और पवन सिंह राजपूत ने निभाया है।

Exit mobile version