सिंगीबहार:- पंचायत उप चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न जिले के ग्राम पंचायत तपकरा में हुई जिसमें कुल 61.49 प्रतिशत वोटिंग 2273 वोटर्स ने डाला वोट जिसमे दो उम्मीदवार को मात देते हुए श्रीमती सविता 444 वोट से विजय हुई । समर्थको ने खुशिया मानते हुए रंग गुलाल लगा कर मिठाई बांटी वही विजय नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सविता अपने समर्थकों के खुशी को देखते हुए रो पड़ी और सभी के साथ मिल कर खुशिया मनाई । सविता को चुनाव चिंन्ह गिलास छाप मिली हुई थी ।