Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– “मवेशी से भरा पिकप” विद्युत खंभे से जा टकराई, वाहन छोड़ मौके से “फरार हुए तस्कर”, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर “पहुंची पुलिस”………….*

मवेशी से भरा पिकप विद्युत खंभे से जा टकराई, वाहन छोड़ मौके से फरार हुए तस्कर, ग्रामीणों....

कांसाबेल, दोकड़ा। बुधवार की तड़के सुबह मवेशी से भरे एक पिकप विद्युत खंभे से टकरा जाने से वाहन क्षतिग्रस्त होने पर मौके से वाहन छोड़ तस्कर फरार होने की खबर मिल रही हैं।घटना जिले के दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया बड़ाइकटोली का मामला बताया जा रहा है।जहां तड़के सुबह पिकप वाहन झारखंड नंबर से मवेशी से भर कर तस्करी की जा रही थी, उसी दौरान बड़ाइकटोली समीप अनियनियत्रित होकर वाहन सड़क किनारे विद्युत खंबे से जा टकराई,जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,घटना के बाद मौके से मवेशी तस्कर फरार हो गए,वहीं पिकप में भरे मवेशी की संख्या 10 बताई जा रही है।वहीं ग्रामीणों की सूचना दोकड़ा पुलिस पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।

Exit mobile version