Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:–दुर्गा मंदिर के दान पेटी से 25 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीसी टीवी कैमरे की मदद से हुई आरोपी की पहचान…………….*

जशपुरनगर।जिले के पत्थलगांव स्थित दुर्गा मंदिर के दान पेटी से राशि चुराने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रयागराज अग्रवाल निवासी पत्थलगांव ने दिनांक 01.03.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.02.2022 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर पत्थलगांव स्थित दुर्गा मंदिर में जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया एवं मंदिर के अंदर रखा दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी रकम रू. 25,000 /- को चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मंदिर के पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा फूटेज की जॉंच किया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त दिनांक को दुर्गा मंदिर का जाली तोड़कर अंदर प्रवेश करते पाया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में पता-तलाश की जा रही थी, इसी दरम्यान आज दिनांक 06.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि बुढ़ाडांड़ बरपारा का रहने वाला समीर कुछ दिनों से बिना काम किये पैसा खर्च कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये संदेही समीर को उसके गांव से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, पहना जैकेट एवं चोरी किया हुआ रकम रू. 2,000 /- को जप्त किया गया। प्रकरण के *आरोपी समीर उम्र 20 वर्ष निवासी बुढ़ाडांड़ थाना पत्थलगांव* को दिनांक 06.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया, निरीक्षक ओमप्रकाश धु्रव, प्र.आर. 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, आर. 748 भवानी लाल कहरा, आर. 616 प्रमोद जोल्हे, आर. 740 सोनू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version