Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:–घर में छिपाकर गांजा बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूचना मिलने के बाद घर की तलाशी के दौरान 9 किलो गांजा बरामद………*

 

जशपुरनगर।जिले में एक बार फिर पुलिस को गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है,घर में छिपाकर गांजा बेचने वाले आरोपी को तुमला पुलिस ने 9 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है।मामला दिनांक 29.01.2022 को थाना प्रभारी तुमला को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सराईटोला बैगापारा का रहने वाला शोभित राम चौहान अपने घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से छिपाकर रखा है, इस सूचना पर थाना तुमला से स.उ.नि. जीवनाथ गिरी हमराह स्टॉफ के तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर रेड कार्यवाही करने पर शोभित राम चौहान के कब्जे से 09 पैकेट में 09 किलो 390 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त गांजा को जप्त कर आरोपी शोभित राम चौहान को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को ओड़िसा राज्य से लाना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से *आरोपी शोभित राम चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सराईटोला बैगापारा थाना तुमला* को दिनांक 29.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. जीवनाथ गिरी, आर.क्र. 671 अशोक कुमार भगत, आर.क्र. 324 नीलेश कुमार भगत, आर.क्र. 739 आनंद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version