Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– श्रीराम फॉयनेस कंपनी में रकम गबन करने के मामले में फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…………..*

जशपुरनगर। फायनेस कंपनी में रकम गबन करने के मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अब तक इस पूरे मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त के बाहर हैं।जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संदीप सिन्हा, लीगल मैनेजर श्रीराम फायनेंस कंपनी ने दिनांक 17.03.2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी पत्थलगांव स्थित कंपनी दोपहिया वाहन खरीदने के लिये लोन उपलब्ध कराती है, इनकी शाखा से पत्थलगांव क्षेत्र के कुछ व्यक्ति फायनेंस कराकर दोपहिया वाहन क्रय किये थे। उपभोक्ता वाहन की मासिक किस्त कंपनी को अदा करते थे, यदि उपभोक्ता फायनेंस का किस्त पटाने में असमर्थ रहता है तो उपभोक्ता से वाहन को सीजकर कंपनी में जमा किया जाता है तथा सीज किया वाहन को कंपनी के कर्मचारी द्वारा पुनः विक्रय कर फायनेंस का भारपाई किया जाता है। प्रकरण में आरोपीगणों के द्वारा सीज वाहन में से कुछ वाहन को अपने प्रयोग में लिया गया है, तथा कुछ वाहन को विक्रय करने के पश्चात् प्राप्त रकम को कंपनी में जमा नहीं किया है, न ही फायनेंस का भरपाई किये, जिससे कंपनी को रू. 15,00,000 /- (पंद्रह लाख रू.) का नुकसान हुआ, प्रकरण में 06 आरोपियों की संलिप्तता होने से आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 406, 408 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपी संजय एक्का को पूर्व में दिनांक 13.03.2022 एवं किशोर चंद्रा को दिनांक 29.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी।मुखबीर की सूचना पर कंपनी के पूर्व कर्मचारी पुनाउ राम निषाद एवं शिवदास उर्फ सोनू महंत के उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर थाना पत्थलगांव द्वारा टीम बनाकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपीगणों को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। *आरोपी पुनाउ राम निषाद उम्र 39 वर्ष निवासी बुड़गहन थाना सुहेला बलौदाबाजार एवं शिवदास उर्फ सोनू महंत उम्र 32 वर्ष निवासी लोहरसी थाना शिवरीनारायण जिला जॉंजगीर-चांपा* को दिनांक 05.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की घटना में शामिल अन्य 02 आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार-तलाश जारी है।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. 616 प्रमोद जोल्हे, आर. 748 भवानीलाल कहरा, आर. 332 कमलेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version