Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– तलवार लेकर डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है कार्यवाही……………*

जशपुरनगर। लोहे की तलवार से लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है,वही आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है,मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 17.06.2022 को मुखबीर से थाना सन्ना को सूचना मिली कि ग्राम जोकारी नन्हेसर का महेजरा उर्फ महेन्द्र अपने हाथ में लोहे का तलवार रखकर अपने परिवार व ग्रामीणों को डरा-धमका रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना सन्ना से हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर महेजरा उर्फ महेन्द्र को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी को विधिवत् नोटिस देकर लोहे का तलवार रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया, आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से *आरोपी महेजरा उर्फ महेन्द्र उम्र 26 साल निवासी जोकारी नन्हेसर थाना सन्ना* को दिनांक 17.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक भरत लाल साहू, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर. 355 रामबरन साय पैंकरा, आर. 408 महेन्द्र सिंह पैंकरा, आर. 103 हीरालाल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version