ब्रेकिंग जशपुर :- पंचायत उप चुनाव सम्पन्न मतपेटी में बन्द उम्मीदवार की किश्मत 61.49 प्रतिशत 3 बजे तक वोटिंग बाद ….क्लिक पढिये पूरी खबर सिंगीबहार/जशपुर :- पंचायत उप चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न जिले के ग्राम पंचायत तपकरा में 61.49 प्रतिशत वोटिंग चार बुथ में 2273 वोटर्स ने डाला वोट अब काउंटीग की तैयारी तीन उम्मीदवार की किश्मत है बन्द अब देखना है किसके किस्मत में खुसी और किसे मायूस होना पड़ता है । यह काउंटिंग के बाद क्लियर हो सकेगा।