जशपुरनगर:- जशपुर जिले में लगातार धर्मान्तरण की शिकायत सामने निकल कर आ रही है।जिले ही नही अपितु पूरे प्रदेश में इन दिनों धर्मान्तरण को लेकर बड़ा विवाद पनपा हुआ है।भाजपा कांग्रेस भी एक दूसरे पर धर्मान्तरण को लेकर लगातार राजनीति कर रही है।
ताजा मामला आपको बता दें कि जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव से निकल का आई है.बताया जा रहा है कि गांव की सरपंच के घर मे इशाई समाज के लोग जुट कर प्राथना के नाम पर चंगाई सभा चला रहे थे. जिसके सूचना पर जशपुर राजपरिवार के युवा ब्रिगेड नेता विजय आदित्य सिंह जूदेव,हिंदू संगठन और अपनी टीम के साथ मौके पर सरपंच के घर पहुंच खुद भी चंगाई सभा में बैठ गए.
उनके बैठे रहने के बाद भी लगातार सभा चलता रहा। बताया जा रहा है इसके बाद विजय आदित्य सिंह जूदेव हिंदू संगठन और सभा में प्रार्थना कर रहे लोगों के बीच काफी घंटो तक तनाव की स्थिति बनी रही और विवाद चलता रहा। वहीं सूचना के बाद थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी और मामले को किसी तरह शांत कराया।
वहीं हिन्दू संगठन और राजपरिवार के जूदेव द्वारा प्राथना कर रहे सरपंच के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया गया है.और सरपंच पर धर्मान्तरण कराने के मकसद से चंगाई करके हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को लेकर हिंदुओं को भड़काने का भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं।वहीं हिन्दू संघठन और श्री जूदेव के द्वारा इसकी शिकायत करने थाना भी पहुंच गए हैं .और थाना पहुंच कर इनके द्वारा लिखित शिकायत भी किया गया है।जिस पर उन्होंने लिखा है कि यह पूरा कृत्य गांव की सरपंच के द्वारा बाहर से धर्मान्तरण कराने वालों को बुला कर चंगाई कराया जा रहा है।जिसमें तत्काल सरपंच पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
*वहीं इन सभी के बाद जब हमने मामले को लेकर तपकरा थाना प्रभारी एल.आर. चौहान से बात किया तो उन्होंने कहा कि कोई भी धर्मान्तरण नही चल रहा था बल्कि वहां कुछ लोग जुट कर प्राथना कर रहे थे जिसकी शिकायत मिलने पर आगे की जांच की जा रही है।विवाद की कोई स्थिति नही है।*