Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:- देखिये आधी रात को किस तरह से मकान में चोरों ने ताला तोड़ कर मारी सेंध, लाखों के समान और नगदी किया पार, सीसी टीवी फुटेज में दिखे तीन नकाबपोश, साइबर और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची मौके पर……….*

 

जशपुर/पत्थलगांव:- जशपुर जिले के पत्थलगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर के कोयला फैक्ट्री गली में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक, सचिन मित्तल एवं भवानी ट्रेड्स के तीनो घरों में ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान व नकदी साफ करने की खबर है।बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है । जिसके बाद जशपुर जिला मुख्यालय से पुलिस की साइबर टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मुआयना एवं जांच निरीक्षण के लिए पहुंच गई है,घटना क्षेत्र के आसपास की सीसी टीवी फुटेज को पुलिस टीम खंगाल रही है, वही फुटेज में तीन नकाबपोश चोर की तस्वीरें मिलने की बात कही जा रही है।घटना के बाद नगर में सनसनी भी फैल गयी है।आपको बता दें कि पत्थलगांव में पूर्व में भी गोयल इलेक्ट्रानिक दुकान में लाखों रुपये की सेंधमारी हुई थी जिसमें सीसी टीवी फुटेज में चोरों का चेहरा भी दिख गया था परन्तु चोर अब भी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं।वहीं बताया जा रहा है कि अभी यह मामला ठीक से शांत भी नही हुआ था कि फिर से चोरों ने तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे कर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version