Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– विवाहित महिला को घर में अकेले देखकर जबरन आरोपी ने किया दुष्कर्म , महिला ने कराई शिकायत दर्ज,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ………………..*

IMG 20220702 WA0134

 

जशपुरनगर। घर में अकेले महिला को देखकर जबरन आरोपी ने हवस का शिकार बनाने के बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराई है,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना पत्थलगांव क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 01.07.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 30.06.2022 के दिन में लगभग 11:00 बजे घर में अकेली थी और यह घर के परछी में बैठकर घरेलू कार्य कर रही थी, उसी दौरान इसके पास आरोपी चंदन टोप्पो आया और उससे कुछ देर बातें कर उसे जबरदस्ती खींचते हुये घर के अंदर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, और आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी चंदन टोप्पो को उसके निवास से चंद घंटे में अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी चंदन टोप्पो उम्र 60 साल निवासी सरनापारा (मुड़ेकेला) थाना पत्थलगांव* को दिनांक 01.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, म.प्र.आर. 485 रीना यादव, आर. 748 भवानी लाल कहरा की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version