Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:– हाथी ने युवक को दौड़ाकर कुचला, इलाज के लिए पहुंचाया गया नजदीकी अस्पताल, हालात बिगड़ते देख डॉक्टरों ने किया अंबिकापुर रेफर, वन विभाग की तत्परता से बच गई युवक की जान, पढ़िए पूरी खबर…..*

IMG 20221105 WA0007

कांसाबेल।सुबह सुबह बड़ी खबर जिले के कांसाबेल तहसील से आ रही है,जहां दंतैल हाथी ने एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया है,हालांकि वन विभाग की तत्परता से युवक की जान बच गई,जिसका इलाज अभी अंबिकापुर में जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीबन 7 बजे की बताई जा रही है।जहां कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटाईकेला के टोंगरीटोला निवासी सरवन चौहान पिता गुनु राम को भद्रा पारा फूटामुड़ा के पास दंतैल हाथी ने हमला कर दिया,हमले के दौरान किसी तरह युवक हाथी के चंगुल से भाग निकला।हाथी के पटकने बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम ने नजदीकी कांसाबेल के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया है।,बताया जा रहा है की युवक की हालात अभी खतरे से बाहर है,ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान से संपर्क किया तो,उनके द्वारा जानकारी दी गई की घायल व्यक्ति को वन विभाग द्वारा तत्काल मदद दी गई,साथ ही अंबिकापुर अस्पताल भी वन विभाग के कर्मचारी को साथ भेज कर बेहतर इलाज के पूरी व्यवस्था की जा रही है,सही हाथी का तलाश की जा रही है।बटाईकेला के जब स्थानीय वन विभाग के कर्मचारी फिरोज से सम्पर्क किया तो बताया की घायल हुए व्यक्ति का गर्दन एवं सिर में चोट लगी है,जिसका इलाज जारी है,वह स्वयं मौजूद रहकर अंबिकापुर में इलाज करवा रहे है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की घायल व्यक्ति के कथन अनुसार शाम को शौच के लिए घर समीप तालाब की ओर निकला था,उसी दौरान अचानक हाथी के चपेट में आ गया,और हाथी ने उसे पटक दिया,उसके चिल्लाने की आवाज से परिजन मौके पर पहुंच गए,लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही हाथी वहां से भाग निकला था।वहीं वन विभाग हाथी की तलाश कर रही है।फिलहाल क्षेत्र में हाथी की दहशत से हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version