Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– नगर में हुई लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, गिरोह के एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,इस तरह से चोरी की घटना को देते थे अंजाम,पढ़िए पूरी खबर………….*

IMG 20221004 WA0202

 

कोतबा:- नगर में बीते माह हुई सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के एक चोर को पकड़ने में कोतबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16 जुलाई 2022 की रात 1 बजे से 2 बजे के दरमियान अज्ञात चोरों के गिरोह ने 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया था। जिसमे 2 दुकानों से शटर के ताले तोड़ कर चोरी करने वाले सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई की रात नगर के गणपति मोबाईल में बड़ी चोरी की घटना को 3 नकाबपोशों ने अंजाम दिया था चोरी की लगातार हुई घटनाओं ने व्यापारी महकमा में हड़कंप मचा हुवा था। पुलीस डॉग स्क्वायड की मदद लेकर चोर गिरोह तक पहुंचने के प्रयास भी नाकाम रहा थामें तभी से पुलिस जाँच विवेचना में लगी हुई थी हाल ही में पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला आदतन चोर गिरोह पड़ोसी जिला रायगढ़ के लालूँगा क्षेत्र के है। पुलिस सूचना के आधार पर दबिश देकर पाकरगांव निवासी आरोपी मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर चौकी कोतबा ले कर आए जहाँ कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपने अन्य दो साथियों के साथ कोतबा के साहू क्लाथ स्टोर से गेट व गल्ले का ताला तोड़कर 8 से 10 हजार चिल्हर रुपये चोरी किये थे जिसके बाद बड़ी वारदात को बीच बस्ती में बस स्टैंड स्थित गणपति मोबाईल में अंजाम दिया जहाँ ताला तोड़कर चोर दुकान में घुस कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तारो को तोड़कर गल्ले में रखे 70 से 80 हजार रुपये लगभग नगदी सहित 15 मोबाइल जिसमे पुराने सेकेंडहैंड मोबाईल डिजिटल वॉच घड़ियां सहित अनेक समान की चोरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपी मुकेश पटेल के पास से चोरी हुए एक नग मोबाईल व नगद 5 हजार को पुलिस ने जप्त कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस ने जल्द ही अन्य फरार चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही है।आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी टेकराम सारथी, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडेय,आरक्षक सुनील मिंज, अल्पना टोप्पो, फ़्रांसिस बेग की सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version