कांसाबेल।मूसलाधार बारिश ने अब लोगों की चिंता बढ़ा दी है,वही बीती रात को कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम केनाडांड निवासी अविनाश का का मकान मुसलाधार बारिश से ढह गया जिससे मकान में बंधे 15 बकरी मलबे में दब गए,जिससे उनकी दबने से मौत हो गई।गौरतलब है की बुधवार शाम करीबन 4 बजे से क्षेत्र में लगातर 12 घंटे से अधिक मूसलाधार बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर है,वही मकानों को भी कही कहीं नुकसान पहुंचा है।परिजनों ने मकान ढहने से बकरी की मौत मामले में शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।