जशपुरनगर।जिले में गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही के बावजूद नही थम रहा है गांजे की तस्करी।ताजा मामला बागबहार थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ओडिसा से मोटर सायकल से गांजे की तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.02.2022 को थाना प्रभारी बागबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से ओड़िसा तरफ से गांजा लेकर बिरिमकेला काडरो की ओर जाने वाला है, तत्काल जाने पर आरोपी मिल सकता है, इस सूचना पर थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनक राम कुर्रे हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को लेकर घुईगोड़ा छातासरई तिराहा में नाकाबंदी की जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही मोटर सायकल क्र. सी.जी. 13 AL 4752 में सवार चालक हर्षि केशव को रोककर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी दौरान वाहन की डिक्की से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 20 ग्राम कीमती रू. 10,000 /- मिलने पर उक्त गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. का पाये जाने से *आरोपी हर्षि केशव उर्फ केसवार उम्र 25 वर्ष निवासी बेसकीमुड़ा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.)* को दिनांक 03.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जनक राम कुर्रे, आर. 331 अरविंद पैंकरा, आर. 310 निर्मल नाग, म.आर. 700 राजकुमारी पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।