सिंगीबहार। जिले के तपकरा क्षेत्र में एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आ रही हैं, जहां नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने जमकर उत्पात मचाते हुए दर्जनों खड़े दो पहिए वाहन को क्षति पहुंचाते हुए एक व्यक्ति को गंभीर रूप घायल कर दिया है।ताजा मामला तपकरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अभी अभी 3 बजे की घटना बताया जा रहा है, जहां ट्रैक्टर चालक पूरी तरह से नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था उसी दौरान तपकरा के बजाज शो रूम के समीप पीछे से एक व्यक्ति की ठोकर मार दी,जिसके बाद ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे खड़े दर्जन भर मोटर सायकल को ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाया, उसके बाद घटना के बाद नगर में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर का पीछा करते हुए चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है,ट्रैक्टर चालक पोकपानी का रहने वाला बताया जा रहा है।वही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तपकरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वही इस घटना की पूरी जांच तपकरा पुलिस द्वारा की जा रही है।