Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:– घर में बंधे मवेशी की रस्सी खोलने के दौरान अचानक दौड़ा , रस्सी में फंसा रहा कृषक का हाथ, एक किलोमीटर तक मवेशी कृषक को घसीटता रहा, फिर हो गई कृषक की मौत………….*

कोतबा,जशपुरनगर:-पशुपालक कृषक के दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।घटना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा के आश्रित मोहल्ला लकड़ामुड़ा बिहीपारा में शनिवार शाम 6 बजे घटित हुआ।मामले को लेकर कोतबा पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को अपने पालतू जानवर भैंसा को कृषक महेन्दर साय पिता सुखल नाथ पैंकरा के द्वारा घर अंदर बांधने के लिये रस्सी से बंधे जानवर को बाहर लगे खूंटे से जैसे निकाला उसी दौरान अचानक जानवर जोर से दौड़ लगाकर भागने लगा बताया जा रहा हैं कि कृषक का हाथ जानवर के गले में लगे रस्सी में फंस गया और वह जानवर के साथ घिसटने लगा।परिजनों के मुताबिक जानवर खेत और उबड़ खाबड़ रास्तों में आधे किलोमीटर तक दौड़ लगाया।इस घटना में कृषक महेन्दर पैंकरा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

*परिजनों ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग*
इस हृदय विदारक दर्दनाक घटना को लेकर परिजनों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा की मांग करते हुये अपना दुखड़ा बताया है।परिजनों का कहना है कि प्रशासन उनकी मदद करता है.तो उनकी आर्थिक स्थिति में बाधा उत्पन्न नही होगा।बरहाल मामले को लेकर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुश्री रत्ना पैंकरा ने प्राकृतिक आपदा के तहत जिला कलेक्टर से सहायता देने की मांग करने की बात कही है।

Exit mobile version