Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:- पत्नी ने की शिकायत,हुआ थाने में राजीनामा,बाहर निकलकर जाने लगे तो,नशे में धुत आरक्षक ने की लात,जूते से बेदम पिटाई,मन नही भरा तो बैरक में डालकर की जमकर धुनाई,फिर हुई खाकी वर्दी दागदार,और कहा करोगे शिकायत तो लगवा दूंगा आदिवासी एक्ट,थानेदार ने कहा मुझे नही है..जानकारी,पीड़ित ने लिखित शिकायत करते हुए लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार…!पढिये पूरी खबर*

IMG 20220802 WA0136

जशपुर/बगीचा:-जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी से पुलिसिया रौब की झकझोर देने वाली घटना निकल कर सामने आई है।जहां जिले के पंडरापाठ के आश्रित ग्राम नावापारा गांव के तीर्थनाथ यादव पिता जवाहर यादव उम्र 32 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक जशपुर से पंडरापाठ चौकी के आरक्षक केफास कुजूर के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए चमड़े के बेल्ट और जूता से मारने जैसे गम्भीर अपराध की लिखित शिकायत कर जिले की पुलिसिया करतूत को सुर्खियों में ला दिया है।

आपको बता दें की तीर्थनाथ यादव ने जशपुर एसपी से लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि ….
“महोदय उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मैं अपने परिवार के साथ ग्राम नावापारा में मेरी पत्नि के साथ रहता हूँ । मेरा विवाह श्रीमती फुलमनी यादव से वर्ष 2011 में हुआ है मेरे चार बच्चे है।चौकी पन्डरापाठ में शिकायत की गयी थी। जिस पर चौकी प्रभारी श्री संतोष सिंह के द्वारा दिनांक 31.07.2022 दिन रविवार को दोपहर 11-12 बजे मुझे एवं मेरी पत्नि को चौकी पन्डरपाठ बुलाया गया था जिस पर मैं और मेरी पत्नि चौकी गये थे जहा चौकी प्रभारी के द्वारा मुझे एवं मेरी पत्नि को समझाईस देते हुए राजीनामा करने की सलाह दी गई थी और चौकी में पदस्थ मुंसी विनोद भगत के द्वारा राजीनामा लिखा जा रहा था कि तभी पुलिस चौकी पन्डरापाठ के मुख्य मार्ग दरवाजे से मेरे ससुर बिसुन धारी एवं डेड साला पारस यादव आरक्षक केफास कुजूर के साथ आये और उस समय केफास कुजूर शराब के नशे में था । चौकी में प्रवेश करते ही केफास कुजूर के द्वारा मेरी पत्नि एवं ससुर एवं डेड साला के सामने ही मुझे गंदी – गंदी गाली देते हुए यह कहा गया की शादी करने के समय मजा आया और बच्चा पालने के समय गा…$ रहा है ऐसा बोलते और भी गंदी गाली एवं शब्दों का प्रयोग करते हुए सीधे मुझे पैर में पहने हुए चमडे के जूतें से मेरे कन्धे पर लात मारा जिससे मैं बैंच से नीचे गीर गया उस समय मेरे सामने ही मेरे ससुर और डेड साला बैठे थे और मुस्कुरा रहे थे । आरक्षक केफास कुजूर के द्वारा मुझे मारते हुए चौकी के लॉकप के अन्दर ले जाकर चमडे के बेल्ट एवं जूता से मारपीट करने लगा और मुझे पटकर जूता सहित मेरे उपर चडकर जूता से मुझे खुन्दने लगा । लॉकप के सामने आरक्षक विनोद केरकेटटा बैठा था तब मैं लॉकप से बहार निकला तब विनोद केरकेटटा मुझे मा बहन की गंदी – गंदी गाली देते हुए कपड़ा खोलने को कहा गया और मेरे शरीर का पुरा कपड़ा खुलवा दिया तथा मेरे कमर में पहने हुए करधन को कैची से काट दिया और उसी समय फिर से केफास कुजूर के द्वारा मुझे अन्दर ले जाकर फिर लात , बुट और चमडे के बेल्ट से मारा । उसके द्वारा मारने पर मेरे कंधा , पीठ , कमर , आदि में गम्भीर चोटे आई हैं जिसका ईलाज मैं घरेलू जडी – बुटी से किया हूँ तथा आज भी मेरे शरीर पर उक्त चौटो के निशान मौजूद है तथा पुरे शरीर में दर्द होने से बुखार से भी पिड़ित हूँ ।महोदय केफास कुजूर के द्वारा मुझे यह भी धमकी दी गयी है कि मारपीट की शिकायत कही करोगे तो तुम्हार विरुद्ध एस 0 टी 0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुगा । उसी डर से मैं कही शिकायत नही किया था आज थोडी तबियत ठीक होने पर मैं यह शिकायत श्रीमान को दे रहा हूँ । अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरक्षक केफास कुजूर , विनोद केरकेटटा मेरे ससुर बिसुन धारी एवं डेड साला पारस यादव के द्वारा एक राय होकर पैसे देकर मुझसे मारपीट कराये एवं किया गया है जिनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।”

 

बहरहाल इस पूरे शिकायत की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा परन्तु जब हमने इस मामले को लेकर पंडरापाठ चौकी प्रभारी संतोष सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि पति पत्नी के झगड़े की शिकायत मिली थी जिस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था और फिर समझाईस देने के बाद दोनों पक्ष खुद ही राजीनामा कर लिए थे।मामले में मार पीट की जानकारी मुझे नही है मेरे उपस्थिति में मारपीट नही हुआ था।हालांकि शिकायत हुई है तो मैं पूछ ताछ कर जांच करूँगा और अगर ऐसा हुआ है तो निष्पक्ष कार्यवाही होगी।

IMG 20220802 WA0137

Exit mobile version