दोकड़ा। जिले के कई इलाकों में हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है,जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र में बीती रात से एक दंतैल हाथी भटक कर दोकड़ा कांसाबेल बनटोली जंगल में डेरा जमाया था,ताजा जानकारी अभी शाम करीबन 7 बजे जंगल से निकल कर मैनी नदी पार कर गरियादोहर पत्ररापाली होकर खूंटीटोली जंगल की ओर बढ़ गया है।वन विभाग दंतैल हाथी का पीछा करते हुए जंगल की ओर खदड़ने में कामयाब रहा,वही वन विभाग जंगल से सटे गांव में पहुंच कर हाथी से सावधानियां बरतने की अपील कर रही है, दंतैल हाथी को वन विभाग की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। वहीं दंतैल हाथी के गांव में आ जाने से लोगों में भारी दहसत देखने को मिल रहा है,राहत की बात यह है की पूरा वन अमला इस दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदड़ने में जुटा हुआ है।वन विभाग के कर्मचारी अभय लकड़ा ने बताया की वर्तमान में दंतैल हाथी खूंटीटोली जंगल की ओर घुस गया है।
