जशपुरनगर।जिले में अब नशे की विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है,सार्वजनिक जगह में खुल्लेआम जाम छलका रहे लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है, शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्र से सार्वजनिक जगह में खुल्लेआम शराब पी रहे 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब के विरूद्ध सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के प्रकरण में जिले के थाना दुलदुला द्वारा कार्यवाही कर 01 प्रकरण में आरोपी तिलक राम उम्र 56 साल निवासी पतराटोली, थाना बागबहार द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी श्रवण चौहान उम्र 60 साल निवासी सलईकेरा, थाना तुमला द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी गुपेष पैंकरा उम्र 48 साल निवासी महुआडीह, थाना तपकरा द्वारा 02 प्रकरण में आरोपिया आरती नायक उम्र 23 साल निवासी केन्द्रा एवं दूसरे प्रकरण में आरोपी अनिल नायक उम्र 50 साल निवासी टोंगरीटोली, चौकी दोकड़ा द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी अरविंद साहू उम्र 40 साल निवासी बंदरचुंआ, थाना फरसाबहार 01 प्रकरण में आरोपी दिनेश महेष्वरी उम्र 34 साल निवासी पंडरीपानी, थाना कुनकुरी द्वारा 04 प्रकरण में आरोपी क्रमशः एमिल खलखो उम्र 26 साल निवासी बेहराटोली, विनोद कुमार एक्का उम्र 40 साल निवासी बरांगजोर, संतोष टोप्पो उम्र 23 साल निवासी आदर्श नगर कुनकुरी एवं अनिश खलखो उम्र 21 साल निवासी बेंदरभदरा, चौकी दोकड़ा द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी राजेश सिदार उम्र 30 साल निवासी खजरीढाप को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।