Site icon Groundzeronews

*big breking:-जिले में फिर उजागर हुई छात्रावास परिसर में पहाड़ी कोरवा किशोरी से हैवानियत का मामला,चाकलेट का लालच दे कर शिक्षक ने कर डाली ऐसी शर्मनाक हरकत…..पढिए,ग्राउंड जीरो की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट*

सन्ना,जशपुर।(ग्राउंड ज़ीरो ई न्यूज़,राकेश गुप्ता)जिले में एक बार फिर नाबालिग से यौन दुराचार की शर्मसार कर देने वाली घटना उजागर हुई है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है। 12 वर्षीय पीड़ित मासूम के परिजनों ने पुलिस से किये गए शिकायत में बताया है कि एक शासकीय आवासीय आश्रम में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं। इस आश्रम के आवासीय परिसर में यहां पदस्थ शिक्षकों के साथ ही रहते है। घटना दिनांक 14 मार्च को वह पीड़िता और छोटे बेटे को घर मे छोड़ कर अपने गांव पारिवारिक काम से गए हुए थे। इसी दौरान आश्रम में पदस्थ शिक्षक अश्वनी सोनवानी ने रात लगभग साढ़े 9 बजे उसके घर आ गया और दरवाजा खुलवा कर अंदर घुस कर,पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि शिक्षक ने चाकलेट का लालच देकर किस देने का दबाव बनाया। शिक्षक की बदनीयत को भांप कर पीड़िता ने किसी तरह उसे घर से बाहर कर,दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद भी वह काफी देर तक दरवाजा पर खड़ा हो कर खुलवाने की कोशिश करता रहा। दूसरे दिन सुबह बुरी तरह से सहमी हुई किशोरी ने शिक्षक के इस बेजा हरकत की जानकारी आसपास रहने वाली महिलाओं को दी। इन महिलाओं,किशोरी के परिजनों को घटना की जानकारी दे कर गांव से वापस बुलाया और मामले की शिकायत थाने में की गई है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक अश्वनी पहले भी पीड़िता से छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता को नजदीक के जंगल मे ले जा कर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखा कर,किस करने के लिए दबाव डाला करता था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सन्ना पुलिस ने आरोपित शिक्षक अश्वनी कुमार सोनवानी के खिलाफ धारा 363,,366 ए,454,354, और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


*दिव्यांग केंद्र मामले से मचा था हड़कंप-*

जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल जिले के एक दिव्यांग केंद्र में मासूम बालिकाओं से हुए दुष्कर्म और मारपीट की घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद तात्कालिन कलेक्टर महादेव कावरे का तबादला कर दिया गया था और तकरबिन आधा दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी थी। इस कार्रवाई के बाद भी छात्रावासों की हालत सुधरती नजर नहीं आ रही है।

*वहीं इस घटना के विषय में जब हमने पुलिस अधिकारियों से बात करना चाहा तो कोई भी घटना के विषय मे तत्काल कुछ भी जानकारी देने से मना करते रहे।*

Exit mobile version