जशपुरनगर। जिले की कांसाबेल तहसील के ग्राम टाटीडांड की नृत्य दल डीडीसी सालिक साय के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी है,वहां नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जनजातीय आदिवासी समुदाय की पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत करेगी,इस मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव भी राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें बधाई देंगे।गौरतलब है की गुरुवार को घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के भारी मतों से जीत से पूरे देश के साथ जशपुर जिला भी उत्सव सा वातावरण देखने को मिल रहा है।वहीं प्रदेश भर में आदिवासी समाज सहित सभी वर्ग इस जीत से उत्साहित नजर आ रहा है, वहीं जगह जगह विजय जुलूस निकाल कर लोगों को मिठाई बांटकर खुशी जताई। देश की महिला शक्ति और विकास की प्रतीक बन चुकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिनंदन करने के लिए भारतींय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशन में जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के टाटी डांड़ का प्रसिद्ध करमा नृत्य दल,डीडीसी सालिक साय के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुई थी,तथा आज रविवार को राष्ट्रपति भवन में डीडीसी सालिक साय के नेतृत्व में टाटीडांड की करमा नृत्य दल, उनकी पारंपरिक नृत्य के माध्यम से दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से इस ऐतेहासिक जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देंगे,गौरतलब है की जिले की कांसाबेल तहसील अंतर्गत टाटीडांड़ का यह करमा नृत्य दल ने प्रदेश में अलग पहचान बनाई है।और बीते वर्ष 2021 के राज्योत्सव में इस नर्तक दल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके साथ ही संभाग स्तर पर हुए नृत्य प्रतियोगिता में भी इस दल ने सरगुजा में पहला स्थान प्राप्त किया है।और आज दिल्ली में देश की नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के स्वागत में राष्ट्रपति भवन में पहुंच कर उनके करमा दल ने स्वागत कर प्रदेश सहित जिले की गौरव को बढ़ाएगी।