Site icon Groundzeronews

*big breking:-जशपुर पहुंचा यह राष्ट्रीय मुद्दा,इस मुद्दे को लेकर मचा बवाल…कांग्रेस के इस बड़े नेता का कर दिया पुतला दहन,कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद की लगे नारे,जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा….देखिये पूरा वीडियो*

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस संसद अधिरंजन चौधरी का फूंका पुतला

जशपुर/बगीचा(राकेश गुप्ता):- इन दिनों भारत देश का सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद पर आसीन आदिवासी महिला महामहिम द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी के द्वारा दिया गया विवादीद बयान को लेकर पूरा देश मे अलग सा माहौल तैयार हो रहा है।जहां भाजपा पार्टी कांग्रेस पर लगातार हावी होते हुई दिख रही है तो वहीं अब यह मुद्दा जशपुर भी पहुंच गया है।

आपको बता दें कि आज दिनांक को जनजाति सुरक्षा मंच बगीचा के कार्यकर्ताओं के द्वारा इसी मुद्दे को लेकर थाना में सूचना देते हुए जिले के बगीचा बस स्टैंड ने सैकड़ों कार्यकर्ता जुट कर कांग्रेस सांसद अधिरंजन चौधरी का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी किया।कार्यकर्ताओं ने अधिरंजन चौधरी मुर्दाबाद,कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद,सोनिया गांधी माफी मांगो, जनजाति सुरक्षा मंच जिन्दाबाद,गणेश राम भगत जिन्दाबाद,महिला का अपमान नही सहेगा हिंदुस्थान जैसे नारों के उपयोग करते हुए बस स्टैंड में अपनी खूब विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके अगुवा नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के निर्देश के बाद जनजाति सुरक्षा मंच पूरी तरह कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी के बयान का विरोध कर रहा है। जनजाति आदिवासी महिला पर वो भी राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कह कर सम्बोधित करना काफी निंदनीय है।जिसके विरोध में उनके द्वारा कांग्रेस सांसद अधिरंजन चौधरी का पुतला दहन किया गया।बगीचा में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला, हरि राम नागवंसी, सन्तन यादव,विनोद भगत, तेजनसाय पैंकरा, विनोद उरांव, रतन शर्मा,उमाशंकर ठाकुर, सुखलाल यादव, शिव भगत, बालेश्वर भगत, फुलसाय,राजेश जैसवाल, शंकर गुप्ता,महेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता,रितेश गुप्ता के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version