Site icon Groundzeronews

*ग्रामीण क्षेत्रों में दी बड़ी सौगात, विधायक रामपुकार सिंह ने करोड़ो की सड़क का किया भूमिपूजन, साथ ही बुलडेगा के उपस्वास्थ्य केन्द्र का किया उपघाटन……..*

IMG 20211203 WA0048

कोतबा/जशपुर:- गुरुवार की सुबह से ही अलग अलग जगह जा कर करोड़ो की सड़क का भूमिपूजन कर विधायक रामपुकार सिंह ने बड़ी सौगात दी है। फरसटोली के आश्रित ग्राम गोलियागढ़ बनटोला में बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। बीमार व्यक्ति को काँवर में लाद कर लाया जाता था जिसमे समय पर नही पहुंचने से मृत्यु की घटनाएं भी सामने आई थी । जिसे अखबारों में लगातार खबरें चली थी जिसे संज्ञान में लेकर विधायक रामपुकार सिंह ने खुद ग्रामीणों तक पैदल चल कर मिलने आए थे और वादा किया था कि। यहाँ सड़क मेरे ही कार्यकाल में बनाया जायेगा। जिस वादे को पूरा करते हुए कोतबा बैगाबहार से गोलियागढ़ बनटोला तक 3.175 किलोमीटर की पुलिया सहित सड़क निर्माण लागत 410.45 लाख का भूमिपूजन किया गया साथ ही बुलडेगा व खमगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पतराटोली से खमगड़ा मार्ग पुलिया सहित 3.40 किलोमीटर लागत 614.24 लाख व बुलडेगा राजाआमा खमगड़ा मार्ग 10.40 किलोमीटर पुलिया सहित लागत 1283.20 लाख का भूमिपूजन किया गया। साथ ही ग्राम बुलडेगा में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी लोकार्पण कर शुभारंभ किया गया। वही ग्राम बुलडेगा में ही हाई स्कूल आहाता निर्माण कार्य 7 लाख,खेल मैदान समतलीकरण 3 लाख,छात्रावास में बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जल पूर्ण चक्रण संयंत्र की स्थापना के लिए 4 लाख से 6 लाख वही छात्रावास आश्रम में पम्प सहित नलकूप खनन के लिए 1.81 लाख वही 15वे वित्त से 6 लाख की लागत से 2 सिसिरोड 4 लाख का नाली निर्माण कार्य 2 लाख का मंच सह छज्जा निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह विधायक पत्थलगांव व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आदिवासी जनजाति सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष का ग्रामीणों ने जगह जगह गाजे बाजे पारंपरिक नाच गान के साथ भव्य स्वागत किया साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह,श्रीमती आरती सिंह जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा,नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का,उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,बीडीसी संतोषी सिंह,बुलडेगा सरपंच चन्दन सिंह सिदार सहित अनेक कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता प्रशाशनिक अमला पुलिस सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version