Site icon Groundzeronews

*जशपुर के इतिहास में पहली बार होने जा रहा जैन समाज का बड़ा धार्मिक आयोजन…एक मई से शुरू होगा छ: दिवसीय पंचकल्याणक महामहोत्सव… अंतिम दिन देश भर के प्रसिद्ध कवि देंगे प्रस्तुति…जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम..*

 

जशपुरनगर। जैन समाज के तत्वाधान में छ दिवसीय भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव के आयोजन की तैयारी शहर में जोरों पर चल रही है। जशपुर जैन समाज के इतिहास में अब तक के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर समाज द्वारा गठित अलग अलग समितियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि महामहोत्सव का आयोजन 1 से 6 मई तक होगा। आयोजन के पहले दिन 1 मई को घटयात्रा,ध्वजारोहण,वेदी शुद्वीकरण और प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस महामहोत्सव में देश भर से जैन समाज के प्रमुखों के साथ विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर में मुलाकात कर,निमंत्रण दिया। बाहर से आने वाले सभी मेहमानों के लिए सकल जैन समाज ने रहने और भोजन का व्यापक प्रबंध किया है। धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आचार्य विशुद्व सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनीश्री सुयश सागर और सद्भव सागर का नगर प्रवेश हो चुका है। समाज के इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी इन दिनों अंतिम चरण में है। शहर के कालेज रोड में स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर के रंग रोगन और मरम्मत के साथ ही बस स्टेण्ड के मंडी मैदान में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है। शहर के प्रमुख सड़क और चौक चौराहों में ध्वज लगाये जा चुके है। पंचकल्याणक महामहोत्सव के पांचवें दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में देश के जाने माने कवि अपनी प्रस्तुति देगें। मिडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि अनामिक जैन,अजय जैन,अमित मौलिक जैन,डा मनीषा जैन,सौरभ सुमन जैसे प्रसिद्व कवि अपनी रचना की प्रस्तुती स्त्रोताओं के सामने प्रस्तुत करेगें।

Exit mobile version