जशपुरनगर। प्रदेश में नक्सलियों को लेकर सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जशपुर जिले के चरईडांड (पोरतेंगा) निवासी जवान नितेश एक्का शहीद हो गए थे। जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गृह ग्राम में रविवार को किया गया। इसी अवसर पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का समूल नाश करना ही लक्ष्य है और यही शहीद नितेश के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।