जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन के बाद पूरे देश भर में देशभक्ति की माहौल देखने को मिल रही है।हर जगह जगह राजनीति पार्टियां तिरंगा यात्रा निकाल रही है।ठीक इसी तरह जशपुर जिला भी ईन दिनों देशभक्ति रंग में दिख रहा है।आपको बता दें कि बीते दिन सन्ना में जिले भर के भारतीय जनता पार्टी के दिगज्ज नेता तिंरगा यात्रा में शामिल हुए थे।जहां सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं ने सन्ना भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल कर बस स्टैंड होते अटल चौक और पुनः बस स्टैंड में पहुंच कर तिरंगा यात्रा सभा मे तब्दील हो गयी। जहां भाजपा के जिला सह प्रभारी रामकिशुन सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत,जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,शंकर गुप्ता,कृपाशंकर भगत,वरुण जैन के साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सामिल हुए।भाजपा के द्वारा बस स्टैंड सन्ना में घण्टो तक राधूपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम का भजन करते रहे और कार्यकर्ताओं को तिरंगा झण्डा भी वितरण किये।