कांसाबेल।रविवार को बीजेपी ने देश भर में मौन जुलूस निकालकर भारत विभाजन विभीषिका दिवस मना रही है।इस मौके पर कांसाबेल मंडल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर भाजपा कार्यालय से मौन जुलूस निकालकर 1947 में देश के विभाजन के कड़वे दौर को भी अनोखे अंदाज में याद किया। मौन जुलूस भाजपा कार्यालय से निकालकर पत्थलगांव रोड होकर ,जशपुर रोड से बस स्टेंड होते हुए भाजपा कार्यालय में जुलूस समापन हुआ।इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता,डीडीसी सालिक साय,राम गर्ग,धर्मपाल अग्रवाल,गणेश जैन,आलोक सारथी,प्रमोद जैन,कमलेश बंसल,राजकुमार राय,घनश्याम अग्रवाल,रवि यादव,इमाम खान,भूषण वैष्णव,अरविंद स्वर्णकार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।