जशपुरनगर।प्रदेश भर में भाजपा द्वारा चलाई जा रही है मोर आवास मोर अधिकार अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, गांव गांव कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरस रहे हैं।मंगलवार को इस अभियान का के तहत भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के चिकनिपानी गांव पहुंचे,इस मौके पर डीडीसी सालिक साय,रवि परहा,आनद शर्मा,सुदाम पंडा,मीना चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ पारंपरिक लोक सांस्कृतिक नृत्य कर भव्य स्वागत किया।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार की 4 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन एक भी वादा निभा नहीं पाई,बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित योजना पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों से वंचित कर रही हैं।उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से लाखों गरीब परिवार के प्रधानमंत्री आवास नहीं बने।आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की,साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।इस मौके डीडीसी सालिक साय ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा राज्य मे बैठी भूपेश बघेल की लबरा सरकार की विफलताओ को आम जनता तक पहुँचाना है।उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की निकम्मी की वजह से जिले के 93 हजार गरीबों के आवास नहीं बनी।श्री साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार बैठी है।