Site icon Groundzeronews

*दुलदुला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के साथ हुये मार पीट मामले में भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सरकार को लिया आड़े हाथ,कहा यह अराजकता की सरकार है,सांसदीय सचिव और समर्थकों को चेताते हुए कहा होश में रहो, सरकार आती है जाती है….?जिला प्रशासन के सामने वीडियो फुटेज होने के बाद भी अब क्या इन्तेजार कर रही….?पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में आधी रात को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ आये निरीक्षण टीम के द्वारा अस्पताल के भीतर ही डॉक्टरों के साथ मार मार पीट कर दी गयी, इस घटना से आहत अस्पताल के 2 डॉक्टरों ने रात को ही बीएमओ को अपना त्यागपत्र दे दिया और इस्तीफे के लेटर को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
इस मामले में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मुखर होकर कहा है कि मैं पहले से बोलते आ रहा हूँ ये अराजक लोगो का शासन है, एक संसदीय सचिव और कलेक्टर के मौजदगी में एक जनसेवक डॉक्टरों को आधी रात को दारूबाजों के द्वारा पीटा जाता है, क्या अब तक कार्यवाही न करके जशपुर जिला प्रशासन अपने आप को कमजोर का राज्य से प्रमाण पत्र लेना चाहती है, जब आपके पास वीडियो फुटेज गवाह है तो किस बात का समय गवा रहे है ।
उन्होंने यह बताया कि ऐसी क्या आन पड़ी कि एक जिला कलेक्टर और संसदीय सचिव को जो रात के 12 बजे निरीक्षण में जाते है, वो भी असामाजिक तत्वों के साथ जो किसी से भी मारपीट कर दे, होश में रहो सत्तासीनों सरकारे आती और जाती रहेगी, छबि एक बार गई तो रिपेयर नही होती है, मुझे बहुत पहले से फरसाबहार, कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीणो से भी यह शिकायत निरंतर मिलता रहता है कि संसदीय सचिव जी नाम लेकर कुछ असामाजिक तत्व दारू पीकर धमकी चमकी करते है, जो बर्दास्त से बाहर जा रहा है, अभी भी समय है जनता ने आपको गलती से प्यार दिया है, उसको लौटना सीखिये अन्यथा समय का इंतजार करिये ।

उन्होंने यह भी कहा दुलदुला का मामला अति निंदनीय है, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी से मैं स्वम् बात कर रहा हूँ, और उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत करता हूँ ।

IMG 20220526 124153

Exit mobile version