Site icon Groundzeronews

*भाजपा ने शुरू की “सामाजिक न्याय पखवाड़ा”, अस्पताल पहुंचकर मरीजों को किया फल वितरण, अब केंद्र सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों से करेंगे मुलाकात.……………*

IMG 20220407 WA0043

कांसाबेल। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सामाजिक न्याय पखवाड़े की शुरुआत की है।इस दौरान भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांसाबेल मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया,साथ ही अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाकर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ समय बिता कर केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हे बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजना तथा नीतियों के बारे में उनसे परिचर्चा की।भाजपा द्वारा चलाई जा रही इस सामाजिक न्याय पखवाड़ा 20 अप्रैल तक चलाया जाएगा जिसमें भाजपा कार्यकर्ता विशेष कार्यक्रम चलाकर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत गरीबों, वंचितों,दलितों, शोषितों,पिछड़ों एवं समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचेंगे।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से निरंतर संपर्क कायम रखा जाए।आजादी का अमृत काल होने के चलते भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा को यादगार बनाने जुटी है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता,डीडीसी सालिक साय,भूषण वैष्णव,आलोक सारथी ,बालेश्वर चक्रेश,हनुमान पारिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version