Site icon Groundzeronews

*बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितिन राय भड़के, कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाया वादाखिलाफी का आरोप……………*

IMG 20221110 155258

 

जशपुर नगर- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नितिन राय ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार लगातार आमजनता के साथ छल कर रही है। इस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया। हद तो यह है कि एक तरफ  प्रदेश के सीधे सादे लोगों को गुमराह करने के लिए बिजली बिल में छूट प्रिंट करके दे रही है और दूसरी तरफ पिछले चार सालों में बिजली बिल की दर में भी बढोत्तरी की गई है साथ ही नवम्बर माह के बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि, व्हीसीए जैसे शुल्क जोड़ कर लगभग 5 गुना बिजली बिल जारी होने की जानकारी मिल रही है।  श्री राय ने आगे यह भी कहा कि प्रदेश की कॉंग्रेस की सरकार ने आमजनता के बिजली बिल हाफ करने के नाम पर जितनी राशि का छूट दिया है, उससे के गुना अधिक राशि तो बिजली की दर बढ़ाकर या अतिरिक्त सुरक्षा निधि, वीसीए जैसे शुल्क के द्वारा उपभोक्ता से ले रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पास ऊर्जा मंत्रालय होने के बावजूद ऐसा हो रहा है, जिससे आम जनता के सामने कॉंग्रेसियों का दोहरा चरित्र एक बार फिर से उजागर हो गया है। जशपुर जिले के तीनों कॉंग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे पर मौन व्रत ले लिया है, किसी के मुंह से भी आमजनता के लिए एक शब्द नहीं निकला,  इस मुद्दे पर मौन रहना विधायकों का  बढ़े बिजली बिल के लिए समर्थन ही माना जायेगा।
श्री राय ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अपील करते हुए बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि, वीसीए जैसे शुल्क माफ करने और अपने घोषणा पत्र के अनुसार वास्तव में, बिजली बिल हाफ करने की मांग की है।

Exit mobile version