Site icon Groundzeronews

*भाजपा की घोषणा कोई गारंटी नहीं केवल जुमला है:-राहुल गांधी, सन्ना की चुनावी सभा में कहा की हमने जो वादे किए पूरे कर के दिखाए, भाषण के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे राहुल, पढ़िए क्या-क्या कहा उन्होंने…*

IMG 20231108 WA0000

जशपुरनगर। बुधवार की दोपहर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सन्ना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान श्री गांधी ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल, जमीन और जंगल पर पहला अधिकार आदिवासी का है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि आदिवासी के बच्चे इंग्लिश में बात करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। आदिवासियों के लिए आरएसएस और बीजेपी ने वनवासी शब्द निकाला है। लेकिन इसमें बहुत अंतर है। राहुल गांधी के पूरे बयान में सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी ही रहा। बता दें कि छत्तीसगढ़ का जशपुर इलाका आदिवासी बाहुल्य है। राहुल ने कहा कि हमने आदिवासियों की जमीनें वापस दिलाई, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक दिलाया।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े मित्र अडाणी जी हैं। अडाणी जमीन ले जाते हैं आपकी खदान ले जाते हैं। क्या एक रुपया आपके गांव में आता है। ये सारा पैसा देश के बाहर जाता है। ये पैसा बीजेपी के नेताओं को मिलता है, चुनाव में लड़ने में जाता है। हम जो पैसा किसानों को देते है मजदूरों को देते है गांव को फायदा होता है। श्री गांधी ने कहा कि आदिवासियों को तेंदूपत्ता के लिए बीजेपी 2000 एक बोरी के लिए दे रही थी। कांग्रेस कितना दे रही है 4 हजार रुपए। चुनाव के बाद 4 हजार हम हर आदिवासी को बोनस सीधे बैंक अकाउंट में देंगे। राहुल गांधी ने कहा की हमने जो वादे किए वो करके दिखाए। हमने कर्ज माफ करने को कहा था कर दिया। 2500 रुपए क्विंटल धान का दे रहे हैं, घोषणा पत्र में इसे बढ़ाकर 32 सौ किया गया है। हम किसान न्याय योजना लेकर आए। बीजेपी आती है भाषण करके जाती है। उनकी घोषणा कोई वादा नहीं केवल जुमला रहता है। उन्होंने अंत में जशपुर जिले से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील भी की।

*40 बार बजी तालियां*

राहुल गांधी के भाषण के दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों ने 40 बार तालियां बजाईं। इस सभा में करीब बीस हजार लोग मौजूद रहे। राहुल गांधी के कार्यक्रम के को- ऑर्डिनेटर विनयशील दो दिनों से जशपुर में ही मौजूद थे। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोजसागर यादव ने भी अपनी टीम के साथ जनसभा को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत की थी।

Exit mobile version