जशपुरनगर।जिले के दमेरा –चराई डांड मार्ग के निर्माण को तत्काल प्रारंभ करने की मांग को लेकर एक बार फिर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नितिन राय के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।साथ ही दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने बताया की डॉ . रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय जशपुर जिला के अंतर्गत दमेरा – चराइडाँड मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृत हुई थी,प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बनने के बाद कॉग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने षड्यंत्र करके इस मार्ग का निर्माण कार्य रुकवा दिया। यह सड़क मार्ग केवल एक सड़क मार्ग नहीं है , बल्कि यह बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था से जुड़ी हुई एक प्रमुख रियासतकालीन सड़क है । भगवान शिव के उपासक सावन के महीने में जशपुर नगर के पक्की दाढ़ी से जल उठाकर दमेरा धाम में बजरंगबली के दर्शन करने के बाद , चराईडांड़ के शिव मंदिर में जल अभिषेक इसी मार्ग से गुजरकर करते हैं । इस मार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उक्त मार्ग के लिए पदयात्रा कर एक बड़ा आंदोलन किया था , जिसके बाद जशपुर के जिला प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई थी । जांच कमेटी का प्रतिवेदन आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला प्रशासन जशपुर से अपनी मांग रखते हुए बताया की जांच कमेटी के प्रतिवेदन को सार्वजनिक कर दोषी ठेकेदार और अधिकारी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही किया जाए ,दमेरा – चराइडाँड मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए । अगर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता है और दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक कार्यवाही नहीं होती है , तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए शासन – प्रशासन जिम्मेदार होगा।