Site icon Groundzeronews

*स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन, विधायक रामपुकार सिंह हुए शामिल, कहा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मिल रही बच्चों को बेहतर शिक्षा……*

IMG 20230713 124358 1

IMG 20230713 133002

कांसाबेल।नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज गुरुवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दोकड़ा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक व प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह रहे।कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि श्री रामपूकार सिंह के अलावा अन्य अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक ,फुलमाला पहनाकर ,गणवेश वितरण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।इस दौरान अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया।विधायक रामपुकार सिंह ने संबोधन करते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित है।आगे उन्होंने कहा की इन स्कूलों के प्रारंभ होने से गरीब और कमजोर तबके के प्रतिभावन बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है।उन्होंने कहा की प्रदेश में स्कूली बच्चों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बन रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस के नेता हंसराज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों को नई पहचान दे दी है।उन्होंने कहा की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति गंभीरता को लेकर जमकर सराहना की,उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाकों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खुलने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी,जिससे बच्चों की भविष्य संवरेगी।जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को शिक्षा के प्रति उन्हें मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल जाना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है।इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने स्वागत उद्बोधन करते हुए शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।इस मौके पर वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान,मंडल संयोजक संजय चंद्रा,आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल सलमोन तिर्की सहित सभी स्कूल के स्टाप मौजूद रहे।साथ ही इनकी रही उपस्थिति जिलाध्यक्ष अजीत साय,बीडीसी कांति देवी,मरियम तिर्की,रामकुमार गुप्ता,प्रह्लाद प्रसाद,जयनंदन चौधरी,संजय शर्मा,मार्सेल एक्का,नगवांश सिंह,सालिक महाराज,टिंकू बंसल,मयंक शर्मा, अंजलीना टोप्पो सरपंच हथगड़ा,दिनेश राय,नितेश चौधरी,सूरज नाथ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version