Site icon Groundzeronews

*पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 लोगों ने सहर्ष किया रक्तदान, जनप्रतिनिधि ,डॉक्टर,पत्रकार सहित आम नागरिकों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, कहा रक्तदान महादान..!*

1681528483301

 

कोतबा,जशपुरनगर:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। जिला अस्पताल से आई टीम व कोतबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजित कुमार बन्दे के देखरेख में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोतबा में आयोजित इस शिविर में 75 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। डॉक्टर अजित कुमार बन्दे ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का सुबह से ही लोगो को प्रेरित कर शिविर में ला कर रक्तदान करवाने के पुनीत कार्य मे जुटे हुए थे। तो वहीं पार्षद पंकज शर्मा भी रक्तदाताओं की सहायता में लगे हुए थे वही नगर के मकरध्वज साहू स्वेच्छा से शिविर में जूस देकर रक्तदाताओं की सहायता की। वही शिविर में जनपद पंचायत पत्थलगांव के अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार ने स्वंय रक्तदान कर कर आम लोगो को प्रेरित किया। आयोजित शिविर के अवसर कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। वही कोतबा नगर के उपाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्तदान हुआ।

सेहत के लिए भी फायदेमंद है रक्तदान : रक्तदान कर युवाओ ने मानवता के लिए एक कदम बढ़ाया है. साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के फायदे भी गिना रहे हैं. रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ हार्ट ब्लॉकेज की समस्या सें भी बचने के लिए रक्त दान को महत्त्व पूर्ण बताया गया है।वही रक्तदाता युवाओं ने हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में ही मिनी ब्लड बैंक की शुरुआत करने की मांग रखी है जिस पर उपस्थित जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुकृत सिंह,नगर पंचायत कोतबा के अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का उपाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा डॉक्टर अजित कुमार बन्दे सहित अन्य ने जिला प्रशासन से चर्चा कर आवश्यक पहल करने की बात कही।

Exit mobile version