जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- अब तक आप जंगली हाथी और जंगली भालू के हमले की खबर पढ़े होंगे। परन्तु आज हम आपको जंगल के उस खूंखार जानवर की खबर बताने जा रहे हैं जो एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हम आपको बता दें कि जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आई है। जहां डुमरकोना पंचायत के झपरा गांव के एक युवक पर जंगली सुवर(बरहा) ने हमला कर दिया जिसके बाद युवक करीब आधा घण्टा तक उस जंगली सुवर से खूनी संघर्ष करता रहा और अंत मे वह जंगली सुवर युवक को घायल कर वहीं छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।झपरा गांव के निवासी घायल युवक सुखसन राम पिता स्व.चैतू राम उम्र 35 वर्ष ,जाती नगेशिया ने बताया कि वह अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर ले गया था और जब वह वापस अपने घर की ओर पशुओं के साथ लौट रहा था तभी जंगली सुवर ने उस पर हमला कर दिया।और करीब आधा घण्टा तक उस जानवर से उसने लड़ाई लड़ी तब जा कर जंगली सुवर वहां से भागा वहीं इस खूनी संघर्ष में युवक ने अपना हाथ का एक उंगली तो गवा ही दिया वहीं कमर और पैर में गम्भीर चोटें आईं है।फिर जब ग्रामीणों ने युवक को जंगल मे घायल पड़ा हुआ देखा तब युवक को तत्काल सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।वहीं युवक का प्राथमिकी इलाज जारी है।घायल युवक को जिला अस्पताल रिफर करने की बात कही जा रही है।
इस मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के द्वारा अस्पताल में जा कर घायल युवक के परिजनों को तात्कालिक सहयोग राशि 500 रुपये दिया गया है।