Site icon Groundzeronews

*नए साल के जश्न में लगेगा बॉलीवुड और हास्य व्यंग्य तड़का,ग्लैमरस अभिनेत्री रिया किशन चंदानी की दिलकश अदाओं के साथ होगा 2023 का आगाज*

f85a90216ea3415f81d6c417563d158f

जशपुर नगर। वर्ष 2022 को बिदाई देने और 2023 का स्वागत करने के लिए इस बार शहर के युवाओ ने जलसा का आयोजन किया है।। शहर के निर्वाणा होटल में आयोजित इस जश्न में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिया किशन चंदानी,जलवा बेखेरेगी। शहर में अपनी तरह के इस पहले आयोजन में कवि सम्मेलन को भी शामिल किया गया है। इस सम्मेलन में मशहूर हास्य कवि अरुण जेमनी,दिनेश बावरा और भुवन मोहनी शामिल हो रही हैं। आयोजको का दावा है कि नया साल के इस जश्न समारोह में शराब और मांसाहार को पूरी तरह से मुक्त रखा गया है। यह आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक माहौल में आयोजित किया जा रहा ताकि शहरवासी पूरे परिवार के साथ नए साल का झूमते गाते और ठहाके लगाते हुए स्वागत कर सके।

Exit mobile version