जशपुरनगर 13 अक्टूबर 2023/श्री बालाजी जन कल्याण समिति के द्वारा जशपुर गरबा उत्सव का मुख्य आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक डीपीएस स्कूल के पास, बी.एस.एन.एल. एक्जेंस के सामने किया जाएगा। जिस हेतु प्रशिक्षण 02 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। विगत् दिवस 08 अक्टूबर से न्यू कप्यूनिटी हॉल में गरबा करने वाले प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक बड़े बच्चों एवं महिलाओं को, शाम 5.30 बजे से छोटे बच्चों सहित सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बालाजी जन कल्याण समिति के द्वारा नवरात्रि पर गरबा महोत्सव का आयोजन विगत् 19 वर्षो से कराया जा रहा है। जिसमें नगर के कई कई नई-नई प्रतिभाएं निखर के सामने आ रही है और उनको अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही 25 अक्टूबर को शहर वासियों के लिए शाम 6.00 बजे से बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है। जिसमें सभी नगर वासियों अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।