Site icon Groundzeronews

*जिला ग्रंथालय जशपुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तकें होंगे उपलब्ध,अतिथियों ने बताया छत्तीसगढ़ी भाषा का महत्व……….*

IMG 20230227 WA0166

 

जशपुर : 27 फरवरी 2023 से छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ी पुस्तक अब जिला ग्रन्थालय में पाठकों के लिए उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ी भाषा में पुस्तक अब प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अनिवार्य है चाहे व्यापम की परीक्षा हो या छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा जिसमें छत्तीसगढ़ी अनिवार्य अंग हो गया है। अब जिला ग्रन्थालय में छत्तीसगढ़ी साहित्य का अलग से कॉर्नर होगा जिसमें केवल छत्तीसगढ़ी की ही किताब उपलब्ध होगी। आज  मुकेश कुमार जिला समन्वयक जिला जशपुर एव सह समन्वयक राजेंद्र प्रेमी जिला जशपुर ,छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर के तरफ से कुल 21 पुस्तकें जिला ग्रन्थालय हेतु  जे.के.प्रसाद जिला शिक्षा अधिकारी जिला जशपुर को प्रदान किए।इस अवसर पर बी. पी. जाटवर जिला समन्वयक जिला साक्षरता मिशन जिला जशपुर भी उपस्थित रहे जिन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा का महत्व आज के परिपेक्ष्य में बताया की किस प्रकार आज छत्तीसगढ़ी प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अनिवार्य अंग बन गया है।आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा हो,व्यापम की परीक्षा हो छत्तीसगढ़ी एक अनिवार्य अंग बन गया है। श्री जाटवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी बहुत ही सुंदर सु संस्कृत भाषा है इसको बोलने और सुनने का अलग ही आनंद है।जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार ने बताया की छत्तीसगढ़ी के साथ साथ हम अपनी मातृभाषा के साहित्य को भी समृद्ध कर रहे जिसमें सादरी,लरिया, कुडुख इन सभी भाषा बोली के साहित्य को भी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर समृद्ध करते हुए छातीसगढ़ी के साथ अंतरसंबंध के साथ संस्कृति को समृद्ध कर रहे। छत्तीसगढ राजभाषा आयोग स्थानीय साहित्यकार के सभी लेखों को निःशुल्क प्रकाशित करने का कार्य भी कर रही जिसमें लेखक अपने लेख को जिला समन्वयक के माध्यम से अथवा आयोग के मेल में सीधा भेज कर संपर्क स्थापित कर अपने लेख छपवा सकता है।जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार का दूरभाष क्रमांक 6263793075 है छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर का दूरभाष क्रमांक है 0771-2222123 एवम ईमेल sachiv@cgrajbhashaaayog.com इस पते पर कोई भी साहित्यकार अपने लेख भेज सकते हैं बशर्ते लेख सादरी,लरिया, कुडुख,एवम छत्तीसगढ़ी में हो। अब आयोग प्रत्येक 3 महीना में सुरहुति नामक पत्रिका का प्रकाशन कर रही जिसमें छत्तीसगढ़ के लेखक ,कवि, की रचना छपती है। जो जिला ग्रन्थालय में भी उपलब्ध होगी।

Exit mobile version