Site icon Groundzeronews

*सौ फीसदी परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों का किया जाएगा ब्रेनस्टार्मिंग, शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यशस्वी जशपुर के तहत बनाई जा रही क्या योजना, जानने के लिए पढ़ें…*

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के निर्देशन में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी, प्राचार्य , सीएससी छात्रावास अधीक्षक एवं कक्षा 10वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों के लिए आगामी 27 जून से 15 जुलाई तक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के आयोजन के संबंध में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स की बैठक लेकर प्रत्येक दिवस के कार्यशाला का मॉड्यूल तैयार कर ली गई है । इस बारे में जानकारी देते हुए विनोद गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक दिवस प्रशिक्षकों के द्वारा शिक्षकों का कौशल परीक्षण किया जाएगा। शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों का ब्रेनस्टॉर्मिंग किया जाना भी इसमें सम्मिलित है। इसके पश्चात प्रत्येक दिवस प्रशिक्षको द्वारा नई शिक्षा नीति पर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षा की अनिवार्यता के साथ शिक्षकों के समूह बनाकर विषय से संबंधित कठिन अवधारणाओं एवं उसके निराकरण पर चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों के स्तर एवं रुचि अनुरूप कौशल विकास हेतु कैरियर व गाइडेंस पर चर्चा किया जाना भी कार्यशाला में सम्मिलित है। इसके साथ ही प्रत्येक माह प्रशिक्षकों के द्वारा प्रत्येक विषय की एक बार ऑनलाइन मीटिंग पर चर्चा भी की जानी है। अंत में शिक्षकों के पोस्ट टेस्ट के साथ प्रशिक्षण का समापन किया जाएगा। प्रशिक्षण की समय सारणी अनुसार 27 जून से कार्यशाला प्रारंभ होगी । सर्वप्रथम प्राचार्यो के लिए प्रशिक्षण का आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 28 जून से 12 जुलाई तक विषय शिक्षकों के लिए , 12 जुलाई को ही बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी, 13 जुलाई को छात्रावास अधीक्षक एवं 14 से 15 जुलाई को सभी संकुल समन्वयक के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version