Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग:- प्रधानमंत्री आवास में 44 बोरी अवैध धान जुट बोरी में रखकर छुपाया गया था, तहसीलदार श्री मिरी को सूचना मिलते ही दी ही दबिश, ताबड़तोड़ कार्यवाही को लेकर धान के अवैध व्यापार करने वाले व्यापारियों में मचा हड़कंप……पढ़िये पूरी खबर*

IMG 20211209 WA0150

 

कोतबा,जशपुरनगर:-प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही को लेकर धान के अवैध व्यापार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारी अब किसानों के घरों में रखकर उपार्जन केंद्रों में खपाने के फिराक में है।लेकिन प्रशासनिक कसावट और फरसाबहार तहसीलदार श्री कमलेश मिरी के सतत दौरा निरीक्षण से अवैध धान के परिवहन और स्टॉक रखने वाले व्यापारियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।
जानकारी के अनुसार फरसाबहार विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत कोल्हेंझरिया निवासी राजू गुप्ता पिता अशोक गुप्ता के द्वारा अलित कुमार पैंकरा पिता सिन्तर साय निवासी कोल्हेंझझरिया के प्रधानमंत्री आवास में 44 बोरी अवैध धान जुट बोरी में रखकर छुपाया गया था.लेकिन मुखबिरों के कड़े तंत्र से इसकी जानकारी तहसीलदार को मिली तो उनके घर में जाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई।जिसके बाद अलित कुमार पैंकरा ने स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त धान को राजू गुप्ता के द्वारा रखा गया है.वो धान कहाँ से लाया है.इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।मामले को लेकर तहसीलदार श्री मिरी के साथ मंडी निरिक्षक एच पी डनसेना के साथ राजू गुप्ता के घर जाकर उनसे पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त धान उनके द्वारा रखा गया है.जब उनसे धान व्यवसाय का लाइसेंस या कोई दस्तावेज मांग की गई तो किसी प्रकार से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने की अवस्था में उक्त धान को जप्ती की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि फरसाबहार तहसीलदार और प्रशासन के सतत निरीक्षण को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है.जिसको लेकर धान के अवैध व्यपार करने वाले लोगों में दहसत बना हुआ है।

Exit mobile version