Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग:- पत्थलगांव मामले में एक और बड़ी कार्यवाही, थाना-पत्थलगांव के अपराध 302, 304, 34 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 20-बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में मादक पदार्थ गांजा परिवहन मे प्रयुक्त करने वाले वाहन मालिक गौतम सिंह को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया।*

 

जशपुरनगर। दिनांक 15-10-2021 को जिला-जशपुर के थाना-पत्थलगांव नगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा पत्थलगांव नगर के बाजारपारा दुर्गा पण्डाल के पास से निकाली गई थी, इसी दौरान अस्तपाल तरफ से एक मैरून रंग की जायलो कार MP18C5319 के ड्रायव्हर द्वारा यह जानते हुए भी कि दुर्गा विसर्जन हेतु रैली निकली है गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए लोगों के ऊपर अपनी गाड़ी को चढ़ाकर रौंदते हुए भाग गया जिससे दुर्घटना से घायल गौरव अग्रवाल उम्र 20 वर्ष निवासी-पत्थलगांव की शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई एवं अन्य 17 व्यक्ति घायल हो गये। उपरोक्त घटना में थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2021 धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त जायलो कार MP18C5319 के मालिक गौतम सिंह के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से तत्काल विशेष पुलिस टीम द्वारा सिंगरौली(म. प्र.) जाकर आरोपी *गौतम सिंह उम्र 65 साल निवासी-मेगामार्ट के सामने नवानगर सिंगरौली (म.प्र)* से अभिरक्षा में लेकर दिनाँक 17.10.2021 को गिरफ्तार कर 14 दिवस की न्यायिक रिमांड में भेजा गया, विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया ग या। पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना हेतु उड़ीसा की ओर भेजा गया है।

Exit mobile version