Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग:- कोरवाओं की मौत पर सम्वेदना और मदद लेकर सरधा पाठ पकरी टोली पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल, गणेश राम भगत, जिला पंचायत सीईओ सहित आला अधिकारी, मेडिकल कैम्प सहित सभी विभागों की शिविर लगाकर सुनी जा रही समस्या, गणेश राम ने कहा कलेक्टर…….*

IMG 20211014 WA0016

जशपुरनगर। बगीचा विकासखंड के सरधा पाठ पकरी टोली क्षेत्र में कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों की मौत की खबर पर संज्ञान लेते हुए पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ श्री मंडावी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बुधवार सुबह पहुंचे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 3 से अधिक कोरवा जनजाति के लोगों की मौत उल्टी दस्त से होने के कारण शासन प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। गांव पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों की सारी समस्याओं को विस्तार से सुना और चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के निवासियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने जहां ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया और कहा कि उनकी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु पहल किया जा रहा है। वहीं गणेश राम भगत ने कोरवा जनजाति के लोगों की मौत की खबर की सूचना देते ही कलेक्टर के तत्काल गंभीर हो जाने व कार्यवाही पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की सराहना की। गणेश राम भगत ने कहा कि जैसे सूचना प्राप्त हुई कलेक्टर ने तत्काल क्षेत्रवासियों को मदद पहुंचाने पहल प्रारंभ कर दी यह एक सराहनीय पहल है। गणेश राम भगत ने कलेक्टर जशपुर को कोरवा जनजाति की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्व में घटी घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी। श्री भगत ने इस दौरान यह भी कहा कि कुछ बिचौलिए हैं जो कोरवा जनजाति को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने देना नहीं चाहते हैं। ऐसे शिविर में भी बिचौलियों के द्वारा भोले भाले कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों को नहीं आने दिया जाता है।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने पहाड़ी कोरवा बहुल क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को प्राथमिकता क्रम में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ जल एवं कोरवा बहुल क्षेत्रों के सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाले तथ्यों को समझने की भी कोशिश की जा रही है जिससे इस प्रकार की घटना नहीं घटे।

Exit mobile version