जशपुर,सन्ना:- जशपुर जिले में जहां एक ओर धर्मांतरण मामले को लेकर सन्ना में लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा था।ग्रामीणों ने थाना के सामने चक्का जाम तक कर दिया था।वहीं अब मौके पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के पहुँचते ही पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और तत्काल मामले में एफ आई आर दर्ज कर लिया है।वहीं पूर्व मंत्री ने वहां इकठा भीड़ को शांत करते हुए चक्का जाम को खुलवाया और माहौल को शांत किया।
जशपुर के सन्ना में धर्मान्तरण के उद्देश्य से नाबालिग बच्चे के गुप्तांग कटवाए जाने के मामले में 24 घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों केविरुद्ध गैरजमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है।घासी घसिया समाज के तमाम समर्थक और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री गणेश राम भगत लगातार पूरे मामले पर बने रहे।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों से जशपुर पुलिस सन्ना के इस बहुचर्चित मामले को लेकर कशमकश में थी।बच्चे के माता पिता और अन्य लोगो के बयान के बाद पीड़ित बच्चे का बयान चाईल्ड लाईन व सीडब्ल्यूसी के समक्ष कराए जाने के बाद अंततः पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ही लिया।
क्या था मामला
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना में धर्मान्तरण के उद्देश्य से बच्चे को अंबिकापुर ले जाकर उसका गुप्तांग कटवाए जाने के बाद पीड़ित बच्चे के पिता के साथ सामाजिक लोगों ने थाने पंहुचकर पुलिस से अर्जी लगाई थी और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सन्ना थाने में अड़े हुए थे।दरअसल हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती ने प्रेम विवाह किया जिसके बाद दोनों से 2 बच्चे हुए जिसमें एक पुत्र है दूसरी पुत्री।घटना नवम्बर की बताई जा रही है जब बच्चे की मां ने मेले के बहाने ले जाकर अपनी मां व मायके के अन्य लोगों के साथ मिलकर अंबिकापुर में बच्चे का गुप्तांग कटवा दिया था।
दो बार हुआ थाने का घेराव
एक ओर पुलिस इस बेहद संवेदनशील मामले पर तत्परता से कार्यवाही करती हुई दिखी वहीँ पीड़ित बच्चे के पिता व समाज के लोगों ने मिलकर लगातार सन्ना पुलिस पर दबाव बनाया।सोमवार को देर रात तक थाने के सामने सड़क जाम कर धरना में बैठ गए और फिर मंगलवार को भी काफी भीड़ इकट्ठी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।इस घटना से उनमें काफी रोष व्याप्त था वहीँ शिकायतकर्ताओं की मांग की थी की तत्काल एफआईआर दर्ज हो।इधर मामले के सामने आते ही एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में सन्ना पुलिस घटना से सम्बन्धित लोगों का बयान लेती रही और मंगलवार को चाईल्ड लाईन व सीडब्ल्यूसी के समक्ष पीड़ित बच्चे के बयान के बाद तीन महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पंहुचे सन्ना
मामले की खबर मिलते ही पीड़ित पक्ष से मिलने अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता के कारण पुलिस को अंततः मामला दर्ज करना ही पड़ा इसके लिये मैं ग्रामीणों को और पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूँ जो कि इतनी गम्भीर मामला में संज्ञान लिया और जिले में बिगड़ते हुए साम्प्रदायिक सौहाद्र को शांत किया। वहीं मुख्य रूप से रामप्रकाश पाण्डेय,छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी,घसिया समाज के प्रदेश संरक्षक पवन साय राम,प्रदेशाध्यक्ष देवधन नायक,संभाग अध्यक्ष डॉ केश्वर सोनवानी,जशपुर जिलाध्यक्ष बिहारी नायक,सरगुजा जिलाध्यक्ष रामकुमार बघेल,सन्ना से नितेश हंश, बलवंत साय, अरविंद बरवा,चन्द्रमणि बाई, ननकी बाई,विमला देवी,रोजलिया देवी,समेत आसपास के सामाजिक सदस्य सन्ना पंहुच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे।
पिता ने कहा धर्मान्तरित कराना चाहते थे
बच्चे के पिता चितरंजन सोनवानी ने अपने लिखित आवेदन में धर्मान्तरित करने का आरोप लगाया है।उसका कहना है कि उसके और बच्चे की मर्जी के बिना धर्मान्तरण के उद्देश्य से उसके बच्चे का गुप्तांग काट दिया गया(खतना) करा दिया गया जिससे वे व्यथित हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
मामला नाबालिग बच्चे से जुड़ा होने के कारण महिला सेल,बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन के समक्ष प्रकरण पेश किए जाने के बाद अंततः सन्ना पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 क,324,34 व छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा3,4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने ग्राउंड जीरो E न्यूज़ को बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता के आवेदन पर जांच,गवाह व बयान के बाद तीन महिलाओं के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।जांच में अन्य तथ्य सामने आने पर विधि अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।